प्रताडित तःथ्यों और पीड़ित शब्दों से बने ,आज के समाचारों की चिल्लाहट से हम सब सराबोर हैं ;
इन समाचार कथन के टी। वी के अत्याचार से से भावाभोर हैं/
Breaking News शब्द सही नही लगता ,इन समाचारों की व्याख्या का ;
चीत्कारता समाचार ज्यादा उचित शब्द है इन टी। वी। के समाचारों के व्यभिचार का/
वैसे उचित प्रतीत होती है ,इन समचारों को हमारे सर पर मारने की विधी ,
आखिर हमारे आचार विचार और कर्मों की सीमा ही है इनकी परिधी /
ये समाचार आज के आईने हैं ,थोडा बड़ा और नाटकीय भले प्रस्तुति है इनकी ,
स्वार्थ ने उसकाया, फायदा दलालों और सरकारी बाबुओं ने उठाया है ;
हम सबसे और सरकारी बाबुओं से फायदा उठाये वो नेता कहलाया है /
हमारा स्वार्थ छोटा है ,परिपेछ्य छोटा है ,बाबु का दायरा बड़ा स्वार्थ बड़ा चडा है ,
नेता का इरादा दोनों से बना और विशाल है ;
हम , सरकारी बाबु और नेता अभी एक आइना कम था ;अभी भी भ्रस्टाचार थोडा नम था /
ये समाचार पत्रों और टी। वी। के समाचार के पत्रकार इन सबसे एक कदम आगे हैं ;
किसी का हाथ थामे किसी को पुचकारे किसी को धमकाए हैं ;
कभी नेता का हाथ कभी जनता का दामन कभी बाबुओं के साथ ,ये सभी के दुलारें हैं /
ये तीनो की भ्रष्टतम स्थिति यही संभाले हैं ;तभी जनतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाते हैं \
इनके कर्मों से खुद को दुत्कारती इनकी आत्मा चित्कारती रहती है ;
तभी कहता हूँ ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं चित्कारती आत्मा का समाचार ;
ब्रेकिंग खुच बचा नहीं ,चिल्लाती अंतरात्मा का समाचार ;चीत्कारता समाचार ही होना चाहिए /
विनय
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..