Showing posts with label द्विजेंद्र तिवारी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित. Show all posts
Showing posts with label द्विजेंद्र तिवारी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित. Show all posts

Saturday, 4 February 2012

द्विजेंद्र तिवारी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित


                    



गुरुवार दिनांक 2 फरवरी 2012 की शाम कल्याण पश्चिम स्थित सोनावने महाविद्यालय के प्रांगण में संस्कृति संगम और सृजन संस्था के संयुक्त तत्वावधान के स्नेह मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की महापौर श्रीमती वयजंती ताई घोलप, कल्याण शहर जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष श्री जय नारायण मुन्ना पंडित , सृजन के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पाण्डेय, संस्कृति संगम के अध्यक्ष श्री विजय पंडित , वरिष्ठ हिन्दी ब्लागर रवीन्द्र प्रभात और सत्कार मूर्ति के रूप में हमारा महानगर के संपादक श्री द्विजेंद्र तिवारी जी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सृजन पत्रिका के संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार  डॉ. सतीश पाण्डेय जी उपस्थित थे ।

श्री द्विजेंद्र तिवारी जी को पत्रकारिता जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पंडित शंभुनाथ मिश्र निर्भीक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।  11,000 रुपए , स्मृति चिन्ह , शाल ,श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर द्विजेंद्र तिवारी जी को सम्मानित किया गया । अपने भाषण में श्री द्विजेंद्र तिवारी जी ने संस्था के लोगों के प्रति अपना आभार ज्ञपित करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने की बात कही ।

इस अवसर पर कई अन्य लोगों को भी उनके साहित्यिक , सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में लखनऊ से आए हिन्दी ब्लागर रवीन्द्र प्रभात, श्री जय नारायण मुन्ना पंडित, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. मनीष कुमार मिश्रा , श्री विनोद पाठक , श्री श्यामराज मिश्रा और  श्री किरण शुक्ल प्रमुख थे ।  पूरे कार्यक्र्म का सफल संचालन श्री जितेंद्र पाण्डेय ने किया ।

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...