गुरुवार दिनांक 2 फरवरी 2012 की शाम कल्याण पश्चिम
स्थित सोनावने महाविद्यालय के प्रांगण में संस्कृति संगम और सृजन संस्था के
संयुक्त तत्वावधान के स्नेह मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर कल्याण
डोंबिवली महानगर पालिका की महापौर श्रीमती वयजंती ताई घोलप, कल्याण शहर जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष श्री जय नारायण मुन्ना पंडित , सृजन के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पाण्डेय, संस्कृति
संगम के अध्यक्ष श्री विजय पंडित , वरिष्ठ हिन्दी ब्लागर
रवीन्द्र प्रभात और सत्कार मूर्ति के रूप में हमारा महानगर के संपादक श्री
द्विजेंद्र तिवारी जी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सृजन
पत्रिका के संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार
डॉ. सतीश पाण्डेय जी उपस्थित थे ।
श्री द्विजेंद्र तिवारी जी को पत्रकारिता जगत में
उनके अतुलनीय योगदान के लिए पंडित शंभुनाथ मिश्र निर्भीक पत्रकारिता पुरस्कार से
सम्मानित किया गया । 11,000 रुपए , स्मृति चिन्ह , शाल
,श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर द्विजेंद्र तिवारी जी को
सम्मानित किया गया । अपने भाषण में श्री द्विजेंद्र तिवारी जी ने संस्था के लोगों
के प्रति अपना आभार ज्ञपित करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता
को जारी रखने की बात कही ।
इस अवसर पर कई अन्य लोगों को भी उनके साहित्यिक , सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में लखनऊ
से आए हिन्दी ब्लागर रवीन्द्र प्रभात, श्री जय नारायण मुन्ना
पंडित, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. मनीष
कुमार मिश्रा , श्री विनोद पाठक , श्री
श्यामराज मिश्रा और श्री किरण शुक्ल
प्रमुख थे । पूरे कार्यक्र्म का सफल
संचालन श्री जितेंद्र पाण्डेय ने किया ।