इन पहाड़ों की सर्द हवाओं ने
सिमटने को मजबूर कर दिया है
ऊनी गर्म कपड़ों के बीच .
फिर भी इनमे वो गर्माहट कहाँ
जो तेरी साँसों की छुअन
तेरी बातों की चुभन
और उस चुंबन में थी
जिसे तुमने कहा था
तुम्हारी याद के लिए
कभी न भूलने वाली
एक सौगात .
सिमटने को मजबूर कर दिया है
ऊनी गर्म कपड़ों के बीच .
फिर भी इनमे वो गर्माहट कहाँ
जो तेरी साँसों की छुअन
तेरी बातों की चुभन
और उस चुंबन में थी
जिसे तुमने कहा था
तुम्हारी याद के लिए
कभी न भूलने वाली
एक सौगात .