
हिन्दी की  इस पत्रिका  का यह ५० वां  अंक  है । हिन्दी की पूरे देश से कितनी  लघु  पत्रिका  निकलती  है ,इस बारे में कोई  निश्चित  आंकडे नही  बताये जा सकते हैं । इसीलिये मेरी  यह कोशिस  होती है की  मैं अपने ब्लॉग के जरिये ऐसी पत्रिकाओ के  बारे में  आप लोगो को  बताता रहूँ । 
 यह पत्रिका  भाई उमेश सिंह के  सम्पादन में मुंबई से निकलती है । इस पत्रिका  को प्राप्त  करने के लिये  आप इस  नम्बर पे संपर्क कर  सकते हैं। ०९८६९२४०५७२   । पत्र व्यवहार का  पता इस प्रकार है 
                  ४०१;नर्मदा  ,विजय बाग़ 
                 मुर्बाद रोड ,कल्याण-पश्चिम 
                 ठाणे , महाराष्ट्र । hindi
 
