आप को जान कर ख़ुशी होगी की मजदूर मसीहा -प्रवीण बाजपयी को कामगार पत्रकारिता पुरस्कार २०११ से सम्मानित किया जा रहा है .
देवराम सोनवाने महाविद्यालय के प्रांगण में स्नेह मिलन सम्मान समारोह आयोजित
किया जा रहा है. इस अवसर पर कई विद्वानों को सम्मानित किया जायेगा . भाई प्रवीण बाजपाई को उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा .
जब प्रवीन भाई कल्याण में रहते थे तो उनका घर ही मेरा घर था , भाभी से माँ तुल्य प्रेम और स्नेह मिलता था . लेकिन कतिपय व्यक्तिगत कारणों से प्रवीण भाई को परेल रहने के लिए जाना पड़ा . मैं भी अपने शोध कार्य और फिर नौकरी में ऐसा उलझा कि अब फ़ोन पे ही दुआ-सलाम हो पाता है .
लेकिन इन दूरियों ने दिलों के रिश्ते को कमजोर नहीं होने दिया. अपनेपन कि ऊर्जा हमेशा बनी रही . जब भी कभी मैंने भईया को कल्याण बुलाया वे सारी व्यस्तताओं में से भी समय निकाल कर आये . स्वास्थ की तकलीफों के बीच आये . पारिवारिक और राजनैतिक समस्याओं को दर किनार कर आये . मुझे मेरे इस भाई पे गर्व है .
आप शायद यह सोच रहे होगें कि मैं ब्लॉग पे किसी अपने करीबी का गुणगान क्यों कर रहा हूँ ? मित्रो, जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका हम सम्मान तो करते हैं, लेकिन कभी औपचारिक रूप से कह नहीं पाते . लेकिन उम्र के लगभग ३० वसंत पूरा करते करते मुझे यह लगने लगा है कि ,किसी से प्यार हो, किसी के प्रति स्नेह हो,आदर हो तो हमे कहना जरूर चाहिए. क्या पता जिन्दगी कल ये मौका दे या ना दे .
वैसे मुंबई वालों के लिए प्रवीण बाजपयी कोई नया नाम नहीं है . आप सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मुंबई डिविजन के अध्यक्ष हैं. रेल केसरी पत्रिका के कार्यकारी संपादक हैं ,और एक अच्छे कवि भी हैं . अगर आप नेट पे ही प्रवीण जी से मिलना चाहें , तो निम्नलिखित लिंक का उपयोग कर सकते हैं
praveenbajpai.crms@gmail.कॉम
ttp://www.facebook.com/reqs.php#/photo.php?pid=385531&op=1&o=global&view=global&subj=1635027107&id=1635027107