पहला प्यार पहला प्यार होता है ।
आखिर यह जब भी होता है,
पहला ही होता है ।
शायद यही कारण है कि
यह इतना आकर्षक और मोहक होता है ।
शाश्वत भी यह ,
इसी कारण होता है ।
नव पर नव की अभिलाषा,
प्यार में ही संभव है ।
आगे बढ़ना ही,प्यार है ।
नया ही प्यार है ।
पहला प्यार ,
दरअसल भ्रम है
प्यार हमेशा ही ,
पहला ही होता है ।
आखिर यह जब भी होता है,
पहला ही होता है ।
शायद यही कारण है कि
यह इतना आकर्षक और मोहक होता है ।
शाश्वत भी यह ,
इसी कारण होता है ।
नव पर नव की अभिलाषा,
प्यार में ही संभव है ।
आगे बढ़ना ही,प्यार है ।
नया ही प्यार है ।
पहला प्यार ,
दरअसल भ्रम है
प्यार हमेशा ही ,
पहला ही होता है ।