जब खुद के ही कातिल हो गए
मकाम सारे मुझे हासिल हो गए
तू सबसे हसीन सपना था मेरा
अफ़सोस! दुनियादारी में गाफिल हो गए
तेरा प्यार था स्नेह के समंदर जैसा
तेरे बाद तो रेतीला साहिल हो गए
तेरे बाद तो रेतीला साहिल हो गए
तेरी बातें , तेरी जुल्फें ,तेरी यादें सनम
इनमे इतना उलझे क़ी जाहि ल हो गए
आज फिर जब वलेंटाइन डे है
हम तेरी यादों से बोझिल हो गए .
--