माननीय महोदय,
शैक्षणिक वर्ष 2012-2013 में हमारे
महाविद्यालय का हिंदी विभाग 11- 12 जनवरी 2013 को ‘’ वेब
मीडिया और हिंदी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’’ विषय पर
दो दिवशीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है ।
इस संगोष्ठी में देश –विदेश के करीब 300 से
अधिक प्राध्यापक, मीडिया कर्मी , ब्लागर , स्नातक,
स्नातकोत्तर और शोध छात्र और प्रवासी भारतीयों के शामिल होने की उम्मीद है ।
इस संगोष्ठी के आयोजन में विश्वविद्यालय
अनुदान आयोग, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ,
यू.बी.एस. एजुकेशनल अँड रिसर्च इंस्टीट्यूट , सृजन
संस्था के साथ-साथ नार्वे, अमेरिका,लंदन और मारिसस की कई साहित्यिक संस्थाओं की भागीदारी
सुनिश्चित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
हम चाहते हैं की आप भी इस
साहित्यिक , शैक्षणिक आयोजन में सह आयोजक / प्रयोजक के रूप में
जुड़कर इस साहित्यिक अनुष्ठान को पूरा करने में हमारी सहायता करें ।
इस आयोजन से जुड़े खर्च और
अन्य विवरण आप की जानकारी के लिए इस पत्र के साथ संलग्न हैं । आप इनके अतिरिक्त जो
भी जानकारी चाहेंगे वो आप के लिए उपलब्ध करा दिये जायेंगे ।
कृपया अपने निर्णय से यथा समय अवगत कराने की कृपा करें ।
आपका
डॉ. मनीष कुमार मिश्रा
अध्यक्ष –
हिंदी विभाग
के.एम.अग्रवाल
महाविद्यालय ,
कल्याण –पश्चिम,
जिला-ठाणे
महाराष्ट्र । भारत
8080303132, 9324790726