Showing posts with label मगर वो भी तो/ डॉ मनीष कुमार मिश्रा. Show all posts
Showing posts with label मगर वो भी तो/ डॉ मनीष कुमार मिश्रा. Show all posts

Friday, 5 May 2023

मगर वो भी तो

 


















वैसे मेरी ये आदत अच्छी नहीं है

मगर वो भी तो कोई बच्ची नहीं है।


होना था तो इश्क हो गया क्या है

वैसे भी हमारी उम्र कच्ची नहीं है। 


एतबार उसका भला करता कैसे 

जानता हूं वो मुझसी सच्ची नहीं है।


मुझे सुना दो जो भी चाहो लेकिन

जो झेला नहीं उसकी जलती नहीं है।


वो फरेबी है ये मैं जानता हूं मगर

आरजू उसकी दिल से मिटती नहीं है ।

                 डॉ मनीष कुमार मिश्रा 

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...