बोध कथा :१५ -कह दूँगा
*******************************
किसी प्राचीन नगर में टोडरमल नामक एक बड़ा ही अमीर व्यापारी रहता था.सारे नगर वाशी उसकी इज्जत करते थे.वह जंहा भी जाता लोग झुक कर उसका अभिवादन करते.वह सब का अभिवादन स्वीकार करते हुवे कहता,''कह दूँगा .''लोगों को उसकी यह बात बड़ी अजीब लगती क़ी आखिर अभिवादन के बदले में ''कह दूँगा '' कौन सा उत्तर होता है ?लेकिन संकोच वश कभी किसी ने इसका कारण नहीं पूछा .
एक दिन सुबह-सुबह जब टोडरमल जी नगर के विद्यालय के पास से गुजरे तो ,विद्यालय में नए-नए आये युवा अध्यापक विद्याशंकर ने उन्हें प्रणाम किया.जवाब में आदत के तौर पर टोडरमल जी ने भी कहा क़ि,'' कह दूँगा .'' यह सुनकर विद्याशंकर को बड़ा आश्चर्य हुआ.उनसे रहा नहीं गया और वे टोडरमल के पास जाकर बोले ,''टोडरमल जी ,मैंने आपको ही प्रणाम किया है.फिर आप ''कह दूँगा '' कह कर क्या बताना चाहते हैं ? यह तो अभिवादन का जवाब देने का तरीका नहीं है.'' विद्याशंकर क़ी बात सुनकर टोडरमल मुस्कुराए और बोले ,''मेरे साथ मेरे घर चलो .सब पता चल जाएगा .'' इतना कह कर वे विद्याशंकर का हाथ पकडकर अपने घर क़ी तरफ चल पड़े.
घर पहुचने पर टोडरमल विद्याशंकर को अपने घर के तहखाने में ले गए.वंहा पर टोडरमल ने अपना सारा खजाना छुपा कर रखा था. सोना,चाँदी,हीरे,जवाहरात और ढेर सारे पुराने गहने. वह सब विद्याशंकर को दिखाते हुवे टोडरमल बोले,''बेटा इस खजाने को ध्यान से देखो. इसे मैंने अपनी मेहनत से कमाया है. जब तक यह मेरे पास नहीं था,तब कोई भी मेरा आदर नहीं करता था.लेकिन जब से यह सब मेरे पास आया है तब से लोग मेरा आदर सम्मान करने लगे हैं. इसलिए मैं यह मानता हूँ क़ि लोग मेरा नहीं इस संपत्ति का आदर करते हैं.यही कारण है क़ि जब भी कोई मुझे प्रणाम करता है तो मैं कह देता हूँ क़ि ''कह दूँगा ''और यंहा आकर इसी खजाने से कह भी देता हूँ क़ि उसे नगर के किस-किस आदमी ने सलाम कहा है.''
टोडरमल क़ि बात सुनकर विद्याशंकर बोला,''आपकी बात सुनकर मुझे यह सीख मिली क़ि जीवन में अधिकांश लोग हमारी नहीं अपितु हमारे पास संचित धन-सम्पदा क़ी इज्जत करते हैं. '' किसी ने लिखा भी है क़ि-----------
'' मान-सम्मान और यश,सब है धन क़ी बलिहारी
इसके आगे नतमस्तक ,इस जीवन के सब अधिकारी ''
Showing posts with label बोध कथा :१५ -कह दूँगा. Show all posts
Showing posts with label बोध कथा :१५ -कह दूँगा. Show all posts
Thursday, 1 April 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)
डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित
डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...
-
कथाकार अमरकांत : संवेदना और शिल्प कथाकार अमरकांत पर शोध प्रबंध अध्याय - 1 क) अमरकांत : संक्षिप्त जीवन वृत्त ...