Showing posts with label आवारापन. Show all posts
Showing posts with label आवारापन. Show all posts

Sunday, 25 December 2011

आवारापन



सलीका सिखाने लगा जमाना मुझको
जब हर एक लगता है बेगाना मुझको ।


उसके बाद तो , मौत ही आने देते
क्यों चाहते हैं लोग, जिलाना मुझको ।


वही एक है जिसे भूल नहीं सकता मैं
जिसने छोड़ा नहीं है, सताना मुझको ।


वो कब के बसा चुके है दुनिया अपनी,
यहाँ खोजे नहीं मिलता, ठिकाना मुझको ।

कभी सागर पी गया था उसके ओठों से ,
अब तो मयस्सर नहीं, कोई पैमाना मुझको ।

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...