विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कुछ परिचित academic staff college से जुड़े लोगों को मैंने सलाह दी थी कि सिर्फ हिंदी प्राध्यापको को हिंदी तकनीक से परिचित कराने के लिए वे refresher , orientation या short term कोर्स शुरू करें और उसकी कार्यशाला देशभर के विश्वविद्यालयों मे लगाएँ । इसपर उनकी सहमति तो है लेकिन उन्हे हिंदी तकनीक से जुड़े करीब 80 लोगों के नाम और संपर्क सूत्र चाहिए जिन्हे वे resource person के रूप मे बुला सकें । ये वो लोग हों जो बता सकें कि
- कम्प्युटर कैसे शुरू करें
- कम्प्युटर पे हिंदी टंकण कैसे करें
- हिंदी में मेल कैसे भेजें
- हिंदी से जुड़े साफ्ट व्येर की जानकारी
- हिंदी में पावर पॉइंट बनाना
- हिंदी ब्लाग बनाना
इस सूची को पूरा करने में आप सभी का सहयोग लगेगा ।
कृपया इस शैक्षणिक कार्य में मेरी सहायता करें ।
डॉ मनीष कुमार मिश्रा