अत्याचारी नेताओं को अन्ना ने ललकारा है
तिहाड़ जेल से भारत माँ का,बेटा खूब दहाड़ा है .
लोकतंत्र के गालों पे ,जिसने जड़ा तमाचा है
उनको सबक सिखाने को,भारत सारा जागा है .
अन्ना की आंधी के आगे , कोई ना टिक पायेगा
जो बीच राह में आएगा,तिनके सा उड़ जाएगा .
संसद के गलियारों में,अन्ना ही अब गूंजेगा
एक साथ भारत पूरा, उठकर दिल्ली पहुंचेगा .
वीर शहीदों की धरती को,अब तो हमे बचाना है
साथ में अन्ना के हमको, लोकपाल बिल लाना है.
वन्दे मातरम् !!
जय हिंन्द !!