मैं बोला -'' माँ , दिये की रौशनी जरा जादा करना ,
मैं पढ़ नही पा रहा हूँ । ''
बाप बोला -"अरे ओ , रौशनी कम कर ,
मैं सो नही पा रहा हूँ । "
वह बेचारी रात भर रौशनी कम-जादा करती रही ,
हम दोनों के बीच जीवन भर ,इसी तरह जलती रही ।
(यह कविता मूल रूप में मराठी भाषा में है । मराठी के लोक कवि श्री प्रशांत मोरे जी ने यह कविता सुनाई थी । उसी कविता का यह हिन्दी अनुवाद आप लोगो के लिये प्रस्तुत कर रहा हूँ । )
Showing posts with label माँ पर कविता. Show all posts
Showing posts with label माँ पर कविता. Show all posts
Sunday, 5 April 2009
देखो कितनी गुमसुम माँ ---------------------------------
साथ मेरे है हरदम माँ
हर दर्द पे मेरे मरहम माँ ।
कोई नही है उससे प्यारी ,
सात सुरों की सरगम माँ ।
सुबह-सुबह फूलो पर ,
प्रेम लुटाती शबनम माँ ।
मुझसे जादा मेरी चिंता ,
देखो कितनी गुमसुम माँ ।
घर के अंदर बात-बात पर ,
देखो बनती मुजरिम माँ ।
सब के लिये जादा-जादा ,
पर ख़ुद लेती कम -कम माँ ।
सब की सुनती पर चुप रहती ,
कितना रखती संयम माँ ।
साथ मेरे है हरदम माँ -----------------------------------------------------------------।
हर दर्द पे मेरे मरहम माँ ।
कोई नही है उससे प्यारी ,
सात सुरों की सरगम माँ ।
सुबह-सुबह फूलो पर ,
प्रेम लुटाती शबनम माँ ।
मुझसे जादा मेरी चिंता ,
देखो कितनी गुमसुम माँ ।
घर के अंदर बात-बात पर ,
देखो बनती मुजरिम माँ ।
सब के लिये जादा-जादा ,
पर ख़ुद लेती कम -कम माँ ।
सब की सुनती पर चुप रहती ,
कितना रखती संयम माँ ।
साथ मेरे है हरदम माँ -----------------------------------------------------------------।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...
-
अमरकांत की कहानी -जिन्दगी और जोक : 'जिंदगी और जोक` रजुआ नाम एक भिखमंगे व्यक्ति की कहानी है। जिसे लेखक ने मुहल्ले में आते-ज...