Showing posts with label hindi kavita.रास्ते. Show all posts
Showing posts with label hindi kavita.रास्ते. Show all posts

Saturday, 10 April 2010

राहों पे निकले हो खुशियाँ और उत्साह लाना ;

आखें खुली हुई थी ,हवाएं महकी हुई थी ;
निहार रहा था उनको ;सांसे रुकी हुई थी /
==================================================================
राहों पे निकले हो खुशियाँ और उत्साह लाना ;
रास्ते में हसना गुनगुनाना और खुशबुए साथ लाना ;
.
ख्वाब को हकीकत करना और मेरी मोहब्बत पास लाना .
लम्हे सजाना मन खिलाना और कुछ हंसी पल साथ लाना ;
.
.
राहों पे निकले हो खुशियाँ और उत्साह लाना ;
अपना वजूद बढाना पर अपना अस्तित्व साथ लाना /
.
========================================