Showing posts with label तुम जितना झुठलाती हो. Show all posts
Showing posts with label तुम जितना झुठलाती हो. Show all posts

Monday, 5 May 2014

तुम जितना झुठलाती हो



मेरे कुछ जरूरी सवालों को 
तुम जितना झुठलाती हो 
उतना ही यकीन बढ़ाती हो । 

तुम्हारी झूठ के लिए ही 
तुम्हारे आगे सालों से 
मेरे कुछ सवाल 
जवाब के लिए तरसते हैं । 

जैसे कि कभी पूछ लेता हूँ
प्यार करती हो मुझे ?
और तुम कह देती हो -
नहीं ।

इतने सालों में
समझ गया हूँ
तुम्हारे हाँ के समानार्थी
नहीं को ।

और तुम भी
समझ गयी हो अहमियत
मेरे कुछ जरूरी सवालों के
गैर ज़रूरी जवाब की।

दरअसल प्यार और विश्वास में
सवाल ज़रूरी नहीं होते
और ना ही उनके जबाब ।

पर ज़रूरी होते हैं
ये गैर ज़रूरी सवाल जवाब
ताकि हर नहीं के साथ
हाँ का विश्वास मजबूत होता रहे ।

तुम भी तो
पूछती हो कभी - कभी
कि मैं तुम्हें
कितना प्यार करता हूँ ?

और मैं कहता हूँ
चुल्लू भर पानी जितना
उसी में डूब मरो ।

और फिर
हम दोनों खिलखिलाते हैं
कुछ गैर ज़रूरी सवालों के
गैर ज़रूरी जवाबों के साथ
विश्वास बढ़ाते हैं
प्यार जताते हैं ।

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...