खुले बालों में
मुस्कुराती हुई एक
तस्वीर भेजकर
उन्होने मेल में लिखा
--- ये मेरी सबसे अच्छी फोटो है
----तुम्हें कैसी लगी ?
मैंने रीप्लाय मेल में लिखा
---- बहुत सुंदर है
-----लेकिन तुम्हारी सबसे सुंदर फ़ोटो
ये नहीं है ।
वो तो तुमसे खो चुकी है
सालों पहले
फ़िर भी अगर
कभी मन करे तो
आकार देख लेना
मेरी आखों नें
आज़ भी
उसे संभाल के रखा है
बहुत सजा के रखा है ।