प्रिय साथी
संभावना संस्थान की गतिविधियों और इतिहास से आप सुपरिचित हैं। यह एक पंजीकृत संस्थान हैजिसने अनेक साहित्यिक आयोजन विगत में किये हैं। जनवरी 2013 में संस् थान ने अपने पहलेराष्ट्रीय सेमी नार का आयोजन किया था।
अब हम इस शृंखला में अगला आयोजन 4 अक्टूबर 2015, रविवार को कर रहे हैं। इस बार आयोजनका विषय ह ै- समकालीन परिदृश्य और अखिलेश का साहित्य। इस आयोजन में हम हि न्दी केसुपरिचित कथाकार अखिलेश का रचना पाठ और समकालीन कथा परि दृश्य पर विस्तृत चर्चा करनाचा हते हैं। उम्मीद है कि देश के अ नेक साहित्यकार एवं विश्वविद्या लयों के आचार्य इस सेमीनार मेंभ ागीदारी करेंगे।
आयोजन में भाग लेने के इच्छुक श ोध छात्रों एवं प्राध्यापकों को पंजीकरण हेतु सम्भावना संस्थान केनाम से 300 रुपये का ड्राफ्ट भेजना होगा। सेमीनार में पढे ग ए पत्रों को संभावना द्वारा पु स्तकाकारप्रकाशित करवाया जाएगा। भागीदारी कर रहे प्रतिभागियों के दोपहर के भोजन एवं चाय इत्या दि कीव्यवस्था संस्थान द्वारा क ी जायेगी। भागीदारी का प्रमाण प त्र आयोजन के समापन सत्र में वि तरितकिया जाएगा। शोध पत्र प्रा प्त होने की अंतिम तिथि 25 सि तम्बर है।
किसी भी जानकारी के लिए संस्थान से संपर्क किया जा सकता है।
सम्भावना संस्थान
म-16, हाउसिंग बोर्ड, कुम्भानगर , चित्तौडगढ-312001, मोबाइल- 9413641775
भवदीय
डॉ.कनक जैन
निदेशक
राष्ट्रीय सेमीनार