Showing posts with label arwind kejriwaal. Show all posts
Showing posts with label arwind kejriwaal. Show all posts

Sunday, 21 August 2011

गूंगी,बहरी दिल्ली की इस सरकार को

  घर से बाहर  निकलना होगा 
 अन्ना के साथ अब चलना होगा.

 चुप रहने से, बात नहीं बननेवाली 
  पूरी ताकत से  चिल्लाना होगा.

 गूंगी,बहरी  दिल्ली की इस सरकार को 
  इंकलाबी नारों से  जगाना होगा.

सब कुछ बह जायेगा जन सैलाब में,
 जन लोकपाल के बहाने दिखाना होगा.

  गांधी के उन्ही हथियारों से दोस्तों ,
 आजादी का नया बिगुल बजाना होगा.

 एक साथ मिलकर लड़ते हुवे,

भ्रष्टाचार को अब मिटाना होगा.

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...