Showing posts with label आखिर प्यार पे इतनी पैनी नजर क्यों होती है. Show all posts
Showing posts with label आखिर प्यार पे इतनी पैनी नजर क्यों होती है. Show all posts

Saturday, 28 January 2012

आखिर प्यार पे इतनी पैनी नजर क्यों होती है

सोचता हूँ कि आखिर प्यार पे इतनी पैनी नजर क्यों होती है ।

 इच्छाओं के बीच इतने नियम कहाँ से आ जाते हैं ?

अनुराग को व्यभिचार की चार दिवारी क्यों दे दी जाती है ?

एक जन्म बमुश्किल निभा पानेवाले ,

सात जन्मों की कसम कैसे खा लेते हैं ?

सम्बन्धों का समीकरण प्रेम से ज्यादा ,

खोखली समाजिकता का मोहताज क्यों है ?