राजस्थानी सिनेमा का इतिहास ।
मित्रों
सादर प्रणाम,
आप को सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि "राजस्थानी सिनेमा का इतिहास ।" इस शीर्षक के साथ एक ISBN पुस्तक प्रकाशित करने की योजना है। इस पुस्तक हेतु आप अपने आलेख भेज सकते हैं । पुस्तक प्रकाशन की जिम्मेदारी Authors Press, New Delhi ने ली है।
प्रकाशन का खर्च SEWA संस्था, कल्याण द्वारा वहन किया जाएगा अतः किसी तरह की सहयोग राशि किसी को नहीं देनी है।
आप से अनुरोध है कि राजस्थानी सिनेमा, राजस्थान के किसी फिल्म विशेष, उसके वैचारिक, सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य इत्यादि से संबंधित अपना मौलिक एवं अप्रकाशित आलेख यूनिकोड मंगल में फॉन्ट साइज़ 12 में भेजने की कृपा करें। आप अपने आलेख की word file भेजें न कि PDF. आलेख 30 मई 2023 तक manishmuntazir@gmail.com इस ईमेल आईडी पर प्रेषित कर दीजिए ।
आलेख लिखने के लिए कुछ उप विषय :
राजस्थानी सिनेमा का इतिहास
राजस्थानी सिनेमा का प्रदेय
राजस्थानी सिनेमा के नायक
राजस्थानी सिनेमा की नायिकाएं
राजस्थानी सिनेमा में स्त्री चित्रण
राजस्थानी सिनेमा में गीत संगीत
राजस्थानी सिनेमा बनाम राजस्थानी संस्कृति
राजस्थानी सिनेमा का भाषाई स्वरूप
राजस्थानी सिनेमा और फिल्म प्रबंधन
राजस्थानी सिनेमा का आर्थिक ढांचा
राजस्थानी सिनेमा और कालबेलिया नृत्य
राजस्थानी सिनेमा में चित्रित ग्रामीण जीवन
राजस्थानी सिनेमा में चित्रित शहरी जीवन
राजस्थानी सिनेमा में चित्रित आदिवासी समाज
राजस्थानी सिनेमा और धार्मिक फिल्में
राजस्थानी सिनेमा और रंगबोध
राजस्थानी सिनेमा का सामाजिक प्रदेय
राजस्थानी सिनेमा और सरकारी प्रोत्साहन
राजस्थानी सिनेमा बनाम क्षेत्रीय अस्मिता
राजस्थानी सिनेमा से जुड़े अकादमिक कार्य
राजस्थानी सिनेमा संबंधी साहित्य
राजस्थानी सिनेमा का व्यवसायिक स्वरूप
राजस्थानी सिनेमा पर हिंदी फिल्मों का प्रभाव
राजस्थानी सिनेमा के फिल्म निर्देशक
राजस्थानी सिनेमा पर बाजार का प्रभाव
राजस्थानी सिनेमा और तकनीक
राजस्थानी सिनेमा से जुड़े मुख्य आयोजन
राजस्थानी सिनेमा और OTT
राजस्थानी सिनेमा से जुड़े ब्लॉग एवम वेब साइट
राजस्थानी सिनेमा और लोक कलाएं
राजस्थानी सिनेमा का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप
राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी राजस्थानी फिल्में
पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी राजस्थानी फिल्में
( इन उप विषयों के अतिरिक्त भी आप राजस्थानी सिनेमा के किसी पक्ष को लेकर अपना आलेख भेज सकते हैं)
इस संदर्भ में जो साथी कुछ और जानना चाहते हों उनसे अनुरोध है कि वे व्यक्तिगत रूप से मैसेज या फोन करें ताकि समूह के अन्य सदस्यों को परेशानी न हो ।
धन्यवाद ।
डॉ मनीष कुमार मिश्रा
डॉ हर्षा त्रिवेदी
Mobile number
9082556682
8090100900
manishmuntazir@gmail.com