Showing posts with label जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि. Show all posts
Showing posts with label जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि. Show all posts

Friday 3 August 2012

जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि


3 अगस्त 1916  जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि है 
 उनकी  ग़ज़ल ------------------------



कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है


छुप के रोता हूँ तेरी याद में दुनिया भर से
अब मेरी आँख से बरसात नहीं होती है

हाल-ए-दिल पूछने वाले तेरी दुनिया में कभी
दिन तो होता है मगर रात नहीं होती है

जब भी मिलते हैं तो कहते हैं कैसे हो ‘शक़ील’
इस से आगे तो कोई बात नहीं होती है

उज़्बेकी कोक समसा / समोसा

 यह है कोक समसा/ समोसा। इसमें हरी सब्जी भरी होती है और इसे तंदूर में सेकते हैं। मसाला और मिर्च बिलकुल नहीं होता, इसलिए मैंने शेंगदाने और मिर...