भाषा भारती का उदघाटन
आज शनिवार दिनांक ६ अगस्त २०११ को जूनिअर कालेज क़ी तरफ से भाषा भारती कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. इस कार्यक्रम में हिंदी विषय के वक्ता के रूप में के.सी.कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष और वर्तमान में हिंदी अध्ययन मंडल मुंबई विद्यापीठ के अध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे जी उपस्थित थे. आप ने अपने वक्तव्य में हिंदी के माध्यम से रोजगार के अवसरों क़ी चर्चा करते हुवे भाषाई झगड़ों क़ी निंदा क़ी .