Showing posts with label इश्क. Show all posts
Showing posts with label इश्क. Show all posts

Thursday, 29 April 2010

मोहब्बत की जुदाई में भी एक सुकूँ है दिले दिलदार से पूंछो ,

मोहब्बत की जुदाई में भी एक सुकूँ है दिले दिलदार से पूंछो ,

.

मोहब्बत की तड़पन में छुपा इक जुनूं है किसी आफताब से पूँछों ;

.

चाहते तमन्ना में उम्र गुजर जाये भी तो कम है ,

.

इन्तजारे इश्क भी एक खुदाई है अपने प्यार से पूँछों /

.

बबूल के पेड़ से छावं का कयास है ;

बबूल के पेड़ से छावं का कयास है ;
.
मोहब्बत की यादों से निज़ात की आस है ;
.
उनसे मिलने को बेकरार दिल तो है ,
.
कौनसा रंग पहनायुं जनाजे इश्क को रंग की तलाश है /
.

Monday, 19 April 2010

उसमे नहाया मै इकलौता गुनाहगार नहीं /

.
मेरे इश्क से तुझे इत्तफाक नहीं ,
मेरे जलते ह्रदय का तू आफ़ताब नहीं ;
बह रही है प्यार की गंगा जों तेरे नश नश में ;
उसमे नहाया मै इकलौता गुनाहगार नहीं /
  
.

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...