संभावित कार्य विवरण
एवं परिकल्पना सम्मान समारोह
(दिनांक : 27 अगस्त 2012,
स्थान : राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, क़ैसरबाग, लखनऊ )
स्थान : राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, क़ैसरबाग, लखनऊ )
प्रात: 11.00 से 12.00
उदघाटन सत्र
उदघाटनकर्ता : श्री
श्रीप्रकाश जायसवाल, केंद्रीय कोयला मंत्री, दिल्ली भारत
सरकार
अध्यक्षता : श्री
शैलेंद्र सागर, संपादक : कथा क्रम, लखनऊ
मुख्य अतिथि : श्री
उद्भ्रांत, वरिष्ठ साहित्यकार, दिल्ली
विशिष्ट अतिथि :
श्री के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ
: श्री समीर लाल समीर,वरिष्ठ ब्लॉगर, टोरंटो कनाडा
: श्री मती शिखा वार्ष्नेय, स्वतंत्र पत्रकार और न्यू मीडिया कर्मी, लंदन
: श्री मती शिखा वार्ष्नेय, स्वतंत्र पत्रकार और न्यू मीडिया कर्मी, लंदन
: श्री प्रेम जनमेजय, वरिष्ठ व्यंग्यकार,
दिल्ली
: श्री मती राजेश कुमारी, वरिष्ठ ब्लॉगर,
देहरादून
स्वागत भाषण : डॉ
ज़ाकिर अली रजनीश, महामंत्री तस्लीम, लखनऊ
धन्यवाद ज्ञापन : रवीन्द्र प्रभात,
संचालक : परिकल्पना न्यू मीडिया विशेषज्ञ, लखनऊ
संचालन : प्रो मनोज दीक्षित,
अध्यक्ष, डिपार्टमेन्ट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,एल यू ।
विशेष : वटवृक्ष
पत्रिका के ब्लॉगर दशक विशेषांक का लोकार्पण तथा दशक के हिन्दी ब्लोगर्स का सारस्वत सम्मान ।
12.00 से 1.30
चर्चा सत्र प्रथम : न्यू मीडिया की भाषायी चुनौतियाँ
अध्यक्षता : डॉ सुभाष राय, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ
मुख्य अतिथि : श्री
मति पूर्णिमा वर्मन, संपादक : अभिव्यक्ति, शरजाह, यू ए ई
विशिष्ट अतिथि : श्री रवि रतलामी,
वरिष्ठ ब्लॉगर, भोपाल
सुश्री वाबुशा कोहली, लंदन, युनाईटेड किंगडम
सुश्री वाबुशा कोहली, लंदन, युनाईटेड किंगडम
डॉ
रामा द्विवेदी, वरिष्ठ कवयित्री, हैदराबाद
डॉ
अरविंद मिश्र, वरिष्ठ ब्लॉगर, वाराणसी
डॉ
अनीता मन्ना, प्राचार्या, कल्याण (महाराष्ट्र)
आमंत्रित वक्ता : हेमेन्द्र तोमर, पूर्व
अध्यक्ष लखनऊ पत्रकार संघ, डॉ ए. के. सिंह, अध्यक्ष, इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास
कम्यूनिकेशन, कानपुर, शहंशाह आलम, चर्चित कवि, पटना (बिहार)एवं अरविंद श्रीवास्तव, वरिष्ठ युवा साहित्यकार, मधेपुरा (बिहार) और सुनीता
सानू, दिल्ली ।
संचालक : डॉ. मनीष मिश्र, विभागाध्यक्ष, हिन्दी, के एम अग्रवाल कौलेज,
कल्याण (महाराष्ट्र)।
विशेष : साहित्यकार सम्मान समारोह (प्रबलेस और लोकसंघर्ष
पत्रिका द्वारा) ।
अपराहन 1.30 से 2.30 : दोपहर का भोजन
अपराहन 2.30 से 3.30 : चर्चा सत्र द्वितीय : न्यू मीडिया के
सामाजिक सरोकार
अध्यक्षता : श्री मती इस्मत जैदी,
वरिष्ठ गजलकार, पणजी (गोवा)
मुख्य अतिथि : श्री कृष्ण कुमार यादव,
निदेशक डाक सेवाएँ, इलाहाबाद
विशिष्ट अतिथि : डॉ सुधाकर अदीब, निदेशक उ.प्र. हिंदी संस्थान
श्री मती रंजना रंजू भाटिया, वरिष्ठ ब्लॉगर, दिल्ली
श्री मती रंजना रंजू भाटिया, वरिष्ठ ब्लॉगर, दिल्ली
श्री
गिरीश पंकज, वरिष्ठ व्यंग्यकार, रायपुर (छतीसगढ़)
श्री
मती संगीता पुरी, वरिष्ठ ब्लॉगर, धनबाद (झारखंड)
सुश्री रचना,वरिष्ठ ब्लॉगर, दिल्ली
सुश्री रचना,वरिष्ठ ब्लॉगर, दिल्ली
श्री
पवन कुमार सिंह, जिलाधिकारी, चंदौली (उ. प्र.)
मुख्य वक्ता : शेफाली पांडे, हल्द्वानी (उत्तराखंड), निर्मल गुप्त, मेरठ, संतोष त्रिवेदी,
रायबरेली, रतन सिंह शेखावत, जयपुर,सुनीता
सानू, दिल्ली और सिद्धेश्वर सिंह,
खटीमा (उत्तराखंड)
संचालक : डॉ हरीश अरोड़ा, दिल्ली
विशेष: ब्लॉगरों को नुक्कड़ सम्मान
अपराहन 3.30 से 4.00 : चाय एवं सूक्ष्म जलपान
शाम 4.00 से 6.00 : चर्चा सत्र तृतीय : न्यू मीडिया दशा, दिशा
और दृष्टि
अध्यक्षता : श्री मुद्रा राक्षस,
वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ
मुख्य अतिथि : श्री वीरेंद्र यादव,
वरिष्ठ आलोचक, लखनऊ
विशिष्ट अतिथि : श्री राकेश, वरिष्ठ रंगकर्मी, लखनऊ
श्री
शिवमूर्ति, वरिष्ठ कथाकार, लखनऊ
श्री
शकील सिद्दीकी, सदस्य प्रगतिशील लेखक संघ, उत्तरप्रदेश
इकाई
श्री
अविनाश वाचस्पति, वरिष्ठ ब्लॉगर, दिल्ली
श्री नीरज रोहिल्ला, टेक्सास (अमेरिका)
श्री नीरज रोहिल्ला, टेक्सास (अमेरिका)
मुख्य वक्ता : बी एस पावला(छतीसगढ़),शैलेश भारतवासी,
दिल्ली,शाहनवाज़(दिल्ली),मुकेश कुमार तिवारी, इंदोर (म
प्र), दिनेश गुप्ता (रविकर), धनबाद, अर्चना चव जी,इंदोर, श्री
श्रीश शर्मा, यमुना नगर (हरियाणा), डॉ
प्रीत अरोड़ा, चंडीगढ़, आकांक्षा यादव, इलाहाबाद ।
संचालक : डॉ विनय दास, चर्चित समीक्षक, बाराबंकी
।
धन्यवाद ज्ञापन : एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन,
प्रबंध संपादक लोकसंघर्ष और वटवृक्ष पत्रिका ।
विशेष : परिकल्पना सम्मान समारोह ।
विशेष आमंत्रित अतिथि : श्री आनंद सुमन सिंह, संपादक : सरस्वती सुमन (देहरादून)
विशेष आमंत्रित अतिथि : श्री आनंद सुमन सिंह, संपादक : सरस्वती सुमन (देहरादून)
अन्य आमंत्रित अतिथि : सर्वश्री रूप चन्द्र शास्त्री मयंक (उत्तराखंड),दिनेश माली(उड़ीसा), अलका सैनी (चंडीगढ़), हरे प्रकाश उपाध्याय (लखनऊ), गिरीश बिल्लोरे मुकुल (जबलपुर) ,कनिष्क कश्यप (दिल्ली),डॉ जय प्रकाश तिवारी(छतीसगढ़), राहुल सिंह (छतीसगढ़) ,नवीन प्रकाश(छतीसगढ़), रविन्द्र पुंज (हरियाणा), दर्शन बवेजा(हरियाणा), श्रीश शर्मा(हरियाणा), संजीव चौहान(हरियाणा), डा0 प्रवीण चोपडा(हरियाणा), मुकेश कुमार सिन्हा(झारखण्ड),पवन चन्दन(दिल्ली),नीरज जाट
(दिल्ली),कुमार राधारमण
(दिल्ली), अजय कुमार झा
(दिल्ली), सुमित प्रताप सिंह
(दिल्ली), रतन सिंह शेखावत(राजस्थान,मनोज कुमार पाण्डेय(बिहार), शहंशाह आलम(बिहार), सिद्धेश्वर सिंह (उतराखंड),निर्मल गुप्त(मेरठ),संतोष त्रिवेदी (रायबरेली), कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, शिवम मिश्रा(मैनपुरी),कुवर कुसुमेश (लखनऊ), डॉ श्याम गुप्त (लखनऊ), हरीश सिंह (भदोही). प्रवीण त्रिवेदी
फतेहपुर (उ.प्र.) और प्रेमनंदन तथा पवन चन्दन (दिल्ली) आदि ।
द्रष्टव्य
: इस अवसर पर अल्का सैनी का कहानी संग्रह लाक्षागृह और डॉ मनीष कुमार
मिश्र द्वारा संपादित न्यू मीडिया से संबंधित सद्य: प्रकाशित पुस्तक
का लोकार्पण भी होगा ।
शाम 6.00 से
7.00 : सांस्कृतिक कार्यक्रम/तत्पश्चात समापन
(आगत अतिथियों की यात्रा में फेरबदल के कारण उपरोक्त विवरण में परिवर्तन संभावित है )
(आगत अतिथियों की यात्रा में फेरबदल के कारण उपरोक्त विवरण में परिवर्तन संभावित है )