Friday, 11 December 2009

***औरत का नंगा जिस्म **

***औरत का नंगा  जिस्म *********************
 शायद ही कोई इस दुनिया में हो ,
 जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . 
 अगर सारे आवरण हटा कर कहू तो,
 औरत का जिस्म हर कोई चाहता है . 
 औरत से जादा  हमेशा ही ,
 औरत का नंगा जिस्म ,
 पसंद किया जाता रहा .
 उसकी लाज, हया ,शर्म ,
 सब को तार-तार करके भी,
 देखने को,जानने को  हर कोई लालायित रहा . 
फिर अगर कभी औरत खुलेआम आई तो ,
 वह -वेश्या,कुलटा ,पतिता -----------------
 ना जाने कितने विशेषण उसे मिल गए.  
दरसल आदमी ,
 अपना शिकार नोचना भी चाहता है और,
 आचरण का दिखावा  भी करना चाहता है.  
उसने औरत के जिस्म का सौन्दय तो देखा ,
 लेकिन उसके मन तक नहीं पहुँच सका .  
आज भी हालत कुछ ऐसे ही हैं 
जैसे हमेशा से रहे हैं ---------
 जैसे हमेशा ही रहेंगे -----------------
 औरत का जिस्म ---------------------

1 comment:

Share Your Views on this..