Showing posts with label 69. तुम से मिलना. Show all posts
Showing posts with label 69. तुम से मिलना. Show all posts

Sunday, 1 December 2013

69. तुम से मिलना



फोन पे हिम्मत 
शायद बढ़ जाती है 
और हिमाक़त हम कर जाते हैं 
मैंने भी की 
आख़िर आज
पूँछ ही लिया कि
----- कब मिलोगी ?
उसने कहा 
-------- क्यों ? कुछ ख़ास ?
मैंने कहा
------- नहीं, कुछ ख़ास नहीं
हाँ मगर
तुम से मिलना
अक्सर ख़ास होता है
उसने कहा
--------- अच्छा
------ तो फ़िर ठीक है ।

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...