Showing posts with label मैं उड़ीसा जा रहा हूँ ।. Show all posts
Showing posts with label मैं उड़ीसा जा रहा हूँ ।. Show all posts

Wednesday, 1 February 2012

मैं उड़ीसा जा रहा हूँ

एक राष्ट्रीय संगोष्ठी के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2012 से 16 जनवरी 2012 तक उड़ीसा में ही रहूँगा । 13 को विशाखा प्ट्नम के गवर्नमेंट  कालेज में सेमिनार के बाद शाम को किसी ट्रेन से भूनेश्वर चला जाऊंगा । वहाँ डॉ. क्मलनी पाणिग्रही जी के यहाँ रुक कर भूनेश्वर में जगन्नाथ जी के दर्शन करूंगा और कोणार्क मंदिर भी देखूंगा। 16 की रात मुंबई वापस आ जाऊंगा । 

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...