Showing posts with label वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर सेमिनार. Show all posts
Showing posts with label वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर सेमिनार. Show all posts

Monday, 30 July 2012

वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर सेमिनार

*आदरणीया अनीता मन्ना जी एवं डॉ मनीष मिश्र जी**,***

*   सादर अभिवादन !*

आपको यह अवगत कराते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि आगामी 27 .08 .2012
को देश व विदेश के ब्लॉगर लखनऊ मे जुट रहे हैं । वे नए मीडिया के सामाजिक
सरोकार पर बात करेंगे । इस बहस-मुहाबिसे मे पिछले कुछ दिनों से चर्चा के
केंद्र मे रहे इस नए मीडिया पर मंथन होगा। साथ ही सकारात्मक ब्लोगिंग को
बढ़ावा देने वाले 51 ब्लॉगरों को *'तस्लीम परिकल्पना सम्मान-2011'* से नवाजा
जाएगा । साथ ही *हिंदी ब्लोगिंग दशक के सर्वाधिक चर्चित पांच ब्लोगर और पांच
ब्लॉग के साथ-साथ दशक के चर्चित एक ब्लोगर दंपत्ति को भी परिकल्पना समूह द्वारा
 सम्मानित किया जाएगा ।*



यह सम्मान *27 अगस्त को **राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह क़ैसर बाग लखनऊ** मे
आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन*मे दिये जाएँगे। इस अंतर्राष्ट्रीय
ब्लॉगर सम्मेलन का आयोजन तस्लीम व परिकल्पना समूह मिलकर कर रहा है । सम्मेलन
मे कई गंभीर विषयों पर चर्चा होगी । जैसे कि ब्लॉग, वेबसाईट, वेब पोर्टल,सोशल
नेटवर्किंग साइट के सहारे अभिव्यक्ति की आज़ादी के नए द्वार के रूप मे अवतरित
होने वाला मीडिया सामाजिक बंधनों को तोड़ने मे मुख्य भूमिका निभा रहा है। लेकिन
अक्सर यह भाषायी मर्यादाओं व निजता के अधिकारों को छिन्न-भिन्न करता प्रतीत
होता है ।



कहीं यह मीडिया आज़ादी के नाम पर गलत चीजों को तो बढ़ावा नहीं दे रहा है । यह
एक अहम सवाल है जैस्पर मंथन होगा । सम्मेलन मे मीडिया से जुड़े देश-विदेश के
अहम हस्ताक्षरों को बुलाया गया है । सकारात्मक ब्लोगिंग को बढ़ावा देने के
उद्देश्य से इस आयोजन को तीन सत्रों मे रखा गया है। पहले सत्र मे *'नए मीडिया
की भाषाई चुनौतियाँ'* दूसरे सत्र मे* 'नए मीडिया के सामाजिक सरोकार'* एवं
तीसरे सत्र मे* 'नया मीडिया दशा-दिशा-दृष्टि' *पर विचार रखे जाएँगे ।



*    **परिकल्पना समूह** द्वारा इस अवसर पर आपके महाविद्यालय *के एम् अग्रवाल
कला,वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय कल्याण (महाराष्ट्र) के द्वारा विगत वर्ष
आयोजित *राष्ट्रीय ब्लॉगर सेमिनार को **"**वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर सेमिनार **"*
* के रूप में अलंकृत कर सम्मानित करने का निर्णय किया गया है। **आपसे विनम्र
निवेदन है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर हमें कृतार्थ करें ।** *



*अपने आने का संपूर्ण विवरण** दिनांक 10.08.2012 तक ** आवश्यक रूप से तस्लीम
के महामंत्री डॉ0 जाकिर अली ‘रजनीश’ (मो0 9935923334, ईमेलः zakirlko AT gmail
DOT com) तथा अधोहस्ताक्षरी के मेल पर या मोबाईल पर देने का कष्ट करें   ।*

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...