Showing posts with label बनारस साधारण तरीके का असाधारण शहर. Show all posts
Showing posts with label बनारस साधारण तरीके का असाधारण शहर. Show all posts

Monday, 31 August 2015

बनारस साधारण तरीके का असाधारण शहर

बनारस
साधारण तरीके का
असाधारण शहर है ।
यहाँ रहना
रहकर रमना
और रमकर बसना
इसे अनुभूत करने के लिये जरूरी है ।
बनारसीपना
एक जीवन शैली है
जिसे जानने के लिए
इसका हिस्सा होना होगा
इसे जीना होगा ।
बनारस
अनुभूति का विषय है
अध्ययन से कंही अधिक
स्वाध्याय का ।
यह एक टकसाल है
व्यक्ति चित्त के चैतन्य का
आनंद के मर्म का
धर्म के दर्शन का
इन सबसे अधिक
जीवन के प्रति सकारात्मक
संकल्प शक्ति का ।
यह जीवन शक्ति की
आराधना का केंद्र है ।
यह बनारस
सहस्त्रों शताब्दियों से
यूँ ही पूज्यनीय नहीं रहा
इसने संजोये रखा है
आज भी
परा अपरा के बीच
कर्म की उत्सवधर्मिता को ।


What should be included in traning programs of Abroad Hindi Teachers

  Cultural sensitivity and intercultural communication Syllabus design (Beginner, Intermediate, Advanced) Integrating grammar, vocabulary, a...