Showing posts with label अलसायी सी अंगड़ाई के साथ. Show all posts
Showing posts with label अलसायी सी अंगड़ाई के साथ. Show all posts

Friday, 7 September 2012

अलसायी सी अंगड़ाई के साथ


अलसायी सी अंगड़ाई के साथ
आज उन्होने फोन पे बात की ।
हाल पूछ कर ,
उन्होने बेहाल किया ।
उनकी खुली-खुली ज़ुल्फों का,
वो मखमली ख़याल ,
मुझे फिर से बहला गया ।
कोई दर्द पुराना था,
जिसे फिर से,
आज वो जगा गया ।
उसकी हर बात,
कविता सी है।
उसने जब भी बात कि
मैं एक कविता लिख ले गया ।
ये सब प्यार का असर है वरना,
वो कहाँ , मैं कहाँ और कविता कहाँ ।
तनहाई यूं तो ,
सबसे बड़ा हमसफर है लेकिन
बिना उसके कुछ अधूरा रह गया ।



डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...