मेरी
इन कविताओं को
पढ़ते
हुए
तुम्हें
एक झरोखा मिलेगा
जिससे
तुम देख पाओगी
यादों
का सालों पुराना
बेश
कीमती ख़जाना
तुम्हारी
हर बात
तुमसे
हुई हर मुलाक़ात
हमारा
प्यार
हमारे
सपने
और
तुम्हें आश्चर्य होगा कि
वो
सब आज भी
मैंने
उतना ही खूबसूरत बना रखा है
जितना
की सालों पहले था
कभी
वक्त मिले तो
पढ़ना/ झाकना
इन
कविताओं को
ये
यकीनन लौटायेंगी
तुम्हारे
चेहरे की
वो
गुलाबी मुस्कान
मुझे
यकीन है ।