जो कहना था पहले ,
वो अब तक ना कह पाए .
संग-संग रहते थे घर में,
पर दिल में ना रह पाए .
सात जन्म का वादा करके,
सात कदम ना चल पाए .
प्यार बना समझौता कैसे ?
ये बात समझ ना पाए.
साथ सफ़र में दोनों थे पर ,
साथी ना बन पाए .
अंदर ही अंदर घुट कर,
दो-चार कदम चल पाए.
जिसके बिन जीना मुश्किल था,
साथ उसी के ना जी पाए .
इश्क क़ी राह पे चल के भी,
हम इश्क समझ ना पाए .
जो कहना था ----------------------------
(इस गीत क़ी पहली कड़ी भाई सुनील सावरा ने डी थी. वो इसे पूरा करना चाहते थे. मैंने अपनी तरफ से एक कोसिस क़ी है.शायद उन्हें पसंद आये.)
Showing posts with label Like Donuts ? Get madly in love at MOD. Show all posts
Showing posts with label Like Donuts ? Get madly in love at MOD. Show all posts
Sunday, 7 March 2010
Saturday, 13 February 2010
,वेलेंटाइन वही है
जो याद आता है तन्हाई में,वेलेंटाइन वही है
जो चुराता है नीदें मेरी,वेलेंटाइन वही है .
दूर हो के भी जो पास रहे,वेलेंटाइन वही है
जो लगे सब से प्यारा हमेशा,वेलेंटाइन वही है .
जिसे मैं कहता अपना खुदा,वेलेंटाइन वही है
सजाता जिसके लिए सपने,वेलेंटाइन वही है .
जिसकी आँखों में डूब जाऊं,वेलेंटाइन वही है
जिसकी जुल्फों तले सो जाऊं,वेलेंटाइन वही है .
जिसका साथ चाहूं जिन्दगी भर,वेलेंटाइन वही है
जो बने हमसफ़र हर राह में,वेलेंटाइन वही है .
जिसकी खुसबू हो साँसों में ,वेलेंटाइन वही है
जो गीतों सी मीठी हो,वेलेंटाइन वही है .
जो हो सौन्दर्य की परिभाषा,वेलेंटाइन वही है
जो लगे मुझे मेरी राधा सी ,वेलेंटाइन वही है
जो चुराता है नीदें मेरी,वेलेंटाइन वही है .
दूर हो के भी जो पास रहे,वेलेंटाइन वही है
जो लगे सब से प्यारा हमेशा,वेलेंटाइन वही है .
जिसे मैं कहता अपना खुदा,वेलेंटाइन वही है
सजाता जिसके लिए सपने,वेलेंटाइन वही है .
जिसकी आँखों में डूब जाऊं,वेलेंटाइन वही है
जिसकी जुल्फों तले सो जाऊं,वेलेंटाइन वही है .
जिसका साथ चाहूं जिन्दगी भर,वेलेंटाइन वही है
जो बने हमसफ़र हर राह में,वेलेंटाइन वही है .
जिसकी खुसबू हो साँसों में ,वेलेंटाइन वही है
जो गीतों सी मीठी हो,वेलेंटाइन वही है .
जो हो सौन्दर्य की परिभाषा,वेलेंटाइन वही है
जो लगे मुझे मेरी राधा सी ,वेलेंटाइन वही है
Tuesday, 19 January 2010
Like Donuts ? Get madly in love at MOD
One of the fast catching item is DoNuts which is fried dough food decorated with chocolate or some sweet stuff and eaten on the go majorly as snacks.I remember seeing it many a times kept on Office Tabels for visitors if they would like to grab some light meal.
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...
-
कथाकार अमरकांत : संवेदना और शिल्प कथाकार अमरकांत पर शोध प्रबंध अध्याय - 1 क) अमरकांत : संक्षिप्त जीवन वृत्त ...