Showing posts with label घोर अँधेरी सर्द रात में .. Show all posts
Showing posts with label घोर अँधेरी सर्द रात में .. Show all posts

Thursday, 4 February 2010

घोर अँधेरी सर्द रात में .\abhilasha

किसी पहाड़ी के मंदिर पे, 
घोर अँधेरी सर्द रात में .
दर्द प्रेम का लेकर मन में,
यादों का करता जाप प्रिये . 

 मेरे इस एकांत वास पे,
नभ के सारे तारे हसते.
लेकिन सारा सन्नाटा,
देता मेरा  साथ प्रिये .