मै उतना ही स्वतंत्र हूँ
जितना खूटे से बंधी गाय.
एक निश्चित दायरे में,
एक आम आदमी के दायरे तक स्वतंत्र .
जैसे ही कोई आम
किसी खास के बारे में कुछ कहता है,
वो खटकने लगता है ,व्यवस्था के ठेकेदारों को .
नेता,अफसर ,सरकार और हर किसी खास को.
उसे तुरंत दबा दिया जाता है जो ,
लोकतंत्र को लोकतंत्र समझने की भूल करता है.
लोक तन्त्र की बपौती तो खास लोंगो के लिए है.
आप और हमारे लिए नहीं मिस्टर खान .
और आप सच कहना चाहते है,
बस इस मुगालते में की - MY NAME IS KHAN
कुछ तो आप भी समझ ही गए होंगे श्रीमान खान ,
कई कारणों से ये देश है महान .
आप ने माफ़ी नहीं मांगी लेकिन,
इस एहसास के नीचे दबा दिए गए की ,
आप से गलती हुई है .
ये तो आप की हालत है,
हम जैसों का क्या ?
जिनका नाम क्या है ,
यह सिवाय उनके किसी को भी नहीं मालूम .
इतना हंगामा बरपा ,
इतनी लाचारी झेली ,
फिर भी चुप हो अब क्योंकि ,
वही बचने का अंतिम उपाय है,
सहना ही इस देश में बचना है .
वो भी चुप चाप ,एक दम चुप
समझे ना ?