द्विदिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद हेतु निमन्त्रण
सेवां मे
प्राचार्य / अध्यक्ष
_________________________
_________________________
_________________________
महोदय / महोदया.
आपको
सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिडला महाविद्यालय, कल्याण एवं
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त तत्वावधान मे 30 एवं 31 मार्च
2012 को समकालीन हिंदी कहानीः विविध विमर्श विषय पर द्विदिवसीय
राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है। इस राष्ट्रीय परिसंवाद में आप सादर
आमंत्रित हैं।
इस
परिसंवाद में समकालीन हिंदी कहानी (1990 के बाद) में व्यक्त विविध विमर्शों पर
विचार किया जायेगा। उक्त कालखंड की कहानियों एवं कहानीकारों की दृष्टि और वर्ण्यवस्तु
को स्पष्ट करना भी इस परिसंवाद का उद्देश्य होगा। विषय की व्यापकता को ध्यान में
रखते हुए चर्चा हेतु निर्धारित कुछ बिंदु इस प्रकार हैः –
- समकालीन हिंदी कहानी में ग्रामीण जन जीवन, 2. समकालीन
हिंदी कहानी में महानगरीय परिवेश, 3. समकालीन हिंदी कहानी में स्त्री विमर्श,
4. समकालीन हिंदी कहानी में दलित विमर्श, 5. समकालीन हिंदी कहानी में
साम्प्रदायिकता विमर्श, 6. समकालीन हिंदी कहानी में बाजारवाद, 7. समकालीन
हिंदी कहानी में वैश्वीकरण, 8. समकालीन हिंदी कहानी में आदिवासी विमर्श, 9.
समकालीन हिंदी कहानी में विस्थापन की समस्या, 10. समकालीन हिंदी कहानी और
नक्सलवाद, 11. समकालीन हिंदी कहानी में व्यवस्था विरोध, 12. समकालीन प्रवासी हिंदी कहानी
और कहानीकार
-1-
-2-
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित कहानीकारों के सन 1990 के बाद
प्रकाशित कहानी संग्रह भी चर्चा के केन्द में रखे जा सकते हैं -
1)
सूर्यबाला, २) जितेन्द्र भाटिया, 3) सुधा अरोडा, 4) मोहनदास
नैमिषराय, 5) ओमप्रकाश वाल्मीकि, 6) तेजिन्दर, 7) रणेन्द्र, 8) अखिलेश, 10) नीलाक्षी
सिंह, 11) मैत्रेयी पुष्पा, 12) मनीषा कुलश्रेष्ठ, 13) असगर वजाहत, 14) मधु
काँकरिया, 15) उदय प्रकाश, 16) नासिरा शर्मा, 17) गीत चतुर्वेदी, 18) संजीव, 19) चंदन
पाण्डेय, 20) कुणाल सिंह, 21) अनामिका, 22) अलका सरावगी, 23) अल्पना मिश्र, 24)
प्रत्यक्षा, 25) एस.आर. हरनोट, 26) शिवमूर्ति, 27) चंद्रकिशोर जायसवाल, 28) भगवान
दास मोरवाल, 29) संजय खाती, 30) हरियश राय, 31) ममता कालिया, 32) ओमा शर्मा, 33) विद्या
बिंदु सिंह, 34) प्रियंवद, 35) चित्रा मुदगल, 36) पंकज बिष्ट, 37) अमरकांत, 38)
दामोदर खडसे, 39) राजी सेठ आदि।
प्रपत्र प्रस्तुत करने वाले सभी
प्राध्यापकों से सादर अनुरोध है कि उपर्युक्त में से किसी एक विषय पर अपना शोध
प्रपत्र तैयार करके नीचे दिये गये ईमेल तथा डाक व्दारा भेजने के साथ साथ इस
राष्ट्रीय परिसंवाद में उपस्थित होकर हमें अनुगृहीत करें।
प्रपत्र भेजने की अंतिम तिथि – 25 मार्च 2012
कोरियर / डाक व्दारा – अध्यक्ष परिसंवाद
का समय एवं स्थान
हिंदी विभाग, प्रातः
10.00 बजे
बिडला महाविद्यालय, सेमिनार हॉल, आई. टी. बिल्डींग,
कल्याण (प.) – 421 304 बिडला महाविद्यालय,कल्याण (प.)
धन्यवाद सहित
भवदीय,
संयोजकः- प्राचार्य
डॉ. बालकवि सुरंजे – 8080367507 (डॉ. नरेशचंद्र)
डॉ. श्यामसुन्दर पाण्डेय - 9820114571
पंजीकरण पत्र
बिडला महाविद्यालय, कल्याण एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
के संयुक्त तत्वावधान में 30 एवं 31 मार्च 2012 को “समकालीन हिंदी
कहानीः विविध विमर्श” विषय पर द्विदिवसीय
राष्ट्रीय परिसंवाद हेतु पंजीकरणः-
नाम ------------------------------------------------------------------
मोबाइल एवं फोन नंबर ------------------------------------
महाविद्यालय का पता ------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------
निवास की सुविधा चाहिए / नहीं चाहिए
समय एवं स्थान प्रातः
10.00 बजे
सेमिनार
हॉल, आई. टी. बिल्डींग,
बिडला
महाविद्यालय, कल्याण (प)
सूचनाः- सहभागियों से अनुरोध है कि यह पंजीकरण पत्र भरकर
निम्नलिखित पते
पर शीघ्र भेजने की कृपा करें।
पंजीकरण शुल्क - चार
सौ रूपये।
डॉ. बालकवि सुरंजे
अध्यक्ष हिन्दी विभाग
बिडला महाविद्यालय,
बिडला कॉलेज रोड,
कल्याण (प.) – 421 304
मोबाईल नंबर – 8080367507
9820114571