Showing posts with label अहसास [मोहब्बत ]. Show all posts
Showing posts with label अहसास [मोहब्बत ]. Show all posts

Tuesday, 13 October 2009

महसूस कर हवा में मिलेंगी सदायें मेरी ;

महसूस कर हवा में मिलेंगी सदायें मेरी ;

आसमान से बरसती दुआएं मेरी ;

दूर रहने पे भी मेरे अहसास तेरी तन्हाई छू जायेंगें ;

बातों में तेरे मुंह से मेरे अलफाज निकल आयेंगें ;

सहेज लो चाहे जितना अपने मन अपनी नई जिंदगानी में ;

बिना मेरा जिक्र कहाँ रंग आएगा तेरी कहानी में ;

तू कहता है नही जरुरत अब मेरी मोहब्बत औ उसके इरादों की ;

नही परवा मेरे इश्क और मेरे हालातों की ;

तेरी अवहेलना ने आखों को इक हँसी सी नमी दी है ;

मेरे दिल को सबमे प्यार बांटने की जमीं दी है ;

सुक्रगुजर हूँ तेरा और तेरी इनायतों का ;

मेरी भावनाओं ,आकान्छाओं को अपनी दुश्मनी दी है ;

आईने में देखा जरा नजर भर के ख़ुद को ;

मेरी मोहब्बत के अहसासों ने तुझे क़यामत की खूबसूरती दी है /

झांक सकते हो तो झाँकों अपने ह्रदय के बंद हिस्सों में ;

मैंने कभी तुझे जिंदगी भर की खुशी दी है /

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...