हिंदी ब्लॉगिंग पर आयोजित सेमिनार के उदघाटन सत्र में आने वाले प्रमुख मेहमान :-
१- पद्मश्री डॉ. निरूपम बाजपाई
( प्रोफेसर -कोलम्बिया विश्वविद्यालय, अमेरिका )-
आप जाने -माने अर्थशास्त्री हैं. प्रधानमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य हैं. सर्व शिक्षा अभियान के आप प्रणेताओं में से एक हैं. भारत सरकार के कई विकास योजनाओं से आप जुड़े रहें हैं. साऊथ ईस्ट एशिया के आप विशेषग्य माने जाते हैं .
२- श्री उज्जवल निकम जी
( लोक अभियोजक , मुंबई उच्च न्यायलय )
उज्ज्वल निकम जाने माने लोक अभियोजक हैं. मुंबई आतंकी हमलों की सरकारी पैरवी आप ने की. नवंबर 2008 ( अजमल कसाब केस ). आपने 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले, सहित विभिन्न उच्च प्रोफ़ाइल मामलों पर विशेष लोक अभियोजक के रूप में काम किया है गुलशन कुमार हत्या मामले, प्रमोद महाजन हत्या के परीक्षण, भारत 2003, के बम विस्फोट मामले, खेर्लांजी नरसंहार दलित की हत्या के मामले और नदीम प्रत्यर्पण मामले में जो लंदन में लड़ा गया था.इत्यादि मामलों में सरकारी वकील के रूप में आप ने काम किया. देश के जाने-माने लोगों में आज आप की गिनती होती है.
हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है की आप ने इस सेमिनार में आना स्वीकार किया.
३- डॉ. दामोदर खडसे जी
( कार्यकारी अध्यक्ष -महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी )
आप जाने-माने साहित्यकार हैं. आप की अनेकों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. आप वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष है.
४- डॉ.शीतला प्रसाद दुबे जी
(अध्यक्ष-हिंदी अध्ययन मंडल, मुंबई विद्यापीठ )