प्रेस विज्ञप्ति
आगामी 27 अगस्त को लखनऊ के राय उमानाथ बली पेक्षागृह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय
ब्लागर सम्मेलन में “ वर्ष का श्रेष्ठ ब्लागिंग
सेमिनार सम्मान ’’ कल्याण के के. एम . अग्रवाल महाविद्यालय को प्रदान किया जाएगा
। ब्लॉगर सम्मेलन का आयोजन तस्लीम व परिकल्पना समूह मिलकर कर रहा है ।
महाविद्यालय के हिन्दी विभाग
द्वारा दिनांक 09-10 दिसंबर 2011 को हिन्दी ब्लागिंग : स्वरूप,व्याप्ति
और संभावनाएं इस विषय पे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोस्ठी सफलता पूर्वक आयोजित की गई थी ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता मन्ना और हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा यह सम्मान लेने के लिए
लखनऊ जा रहे हैं ।