हिंदी ब्लॉगिंग के एक दशक पर एकाग्र....
आप सभी को यह सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है , कि दशक के ब्लॉगर और दशक के ब्लॉग हेतु कराये गए मत सर्वेक्षण का कार्य विगत 30 मई को सफलतापूर्वक पूरा हो गया है, किन्तु जबतक परिकल्पना सम्मान के शेष सम्मान धारकों की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तबतक इस सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता . हम समग्र सूची को शीघ्र सार्वजनिक करेंगे किन्तु उससे पहले एक महत्वपूर्ण सूचना आप सभी के लिए :