Showing posts with label आज अपने जन्मदिन पे. Show all posts
Showing posts with label आज अपने जन्मदिन पे. Show all posts

Tuesday, 9 February 2010

आज अपने जन्मदिन पे

आज अपने जन्मदिन पे 
आज अपने जन्म दिन पे,
रोज की तरह कॉलेज गया .
क्लास रूम में ही घंटी बजने लगी,
बधाई सन्देश थे.

किसी ने पूछा-केक काटा ?
 मैंने कहा- नहीं जी महाविद्यालय में बच्चो के नंबर काट रहा हूँ .
 सामने से फिर प्रश्न्  हुआ -आज कुछ खास ?
 मैंने कहा -हाँ ,हिंदी की क्लास कोई नहीं बैठता,लेकिन सब पास है .
               मुझे आदर्श शिक्षक का पुरस्कार दिया जा रहा है .
सामने वाले ने कहा-अच्छा ,कमाल है .
 मैंने भी कहा -हाँ,कमाल तो है .