Showing posts with label poem on anna hajare. Show all posts
Showing posts with label poem on anna hajare. Show all posts

Thursday, 18 August 2011

तिहाड़ जेल से भारत माँ का,बेटा खूब दहाड़ा है









  
अत्याचारी नेताओं को अन्ना ने ललकारा है 
 तिहाड़ जेल से भारत माँ का,बेटा  खूब दहाड़ा है . 

लोकतंत्र के गालों पे ,जिसने जड़ा तमाचा है
उनको सबक सिखाने को,भारत सारा जागा है .

अन्ना की आंधी के आगे , कोई ना टिक पायेगा 
 जो बीच राह में आएगा,तिनके सा उड़ जाएगा .

 संसद के गलियारों में,अन्ना ही अब गूंजेगा 
एक साथ भारत पूरा, उठकर दिल्ली पहुंचेगा .

वीर शहीदों की धरती को,अब तो हमे बचाना है
साथ में अन्ना के हमको, लोकपाल बिल लाना है.



वन्दे मातरम् !!
 जय हिंन्द !! 



    






डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...