~इंटरनेट पर हिन्दी के उपयोगी टूल~
महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी की स्थापना 1982 में तत्कालीन विधायक तथा हिन्दी साहित्यकार-पत्रकार डॉ॰ राममनोहर त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई, किंतु आवश्यक अनुदान, कर्मचारी और कार्यालय के अभाव में कोई काम नहीं हो सका और त्रिपाठीजी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पुनः 1986 में प्रा॰ राम मेघे की अध्यक्षता में, जो महाराष्ट्र में शिक्षा मंत्री थे, अकादमी का पुर्नगठन हुआ। 'महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी' का आधारभूत उद्देश्य है हिन्दी के मंच से राष्ट्रीय एकता के लिए काम करना। इस उद्देश्य को दृष्टि में रखकर 'हिन्दी अकादमी' हिन्दी भाषा एवं साहित्य की प्रोन्नति के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित योजनाओं का यथारूप राज्य में कार्यान्वन करती है। इसी संस्था क़ी तरफ से इन्टरनेट पर काम करने क़ी आसन विधियों को लेकर काम किया जा रहा है . जिसकी जानकारी उनकी वेब साईट http://www.maharashtrahindi.org/parichay.हटमल पर दी गई है. आप के लिए उसी का अंश दिया जा रहा है.कंप्यूटर पर हिन्दी में काम करना अब बहुत आसान है। इंटरनेट पर कम्प्यूटर को हिन्दी में लिखने और पढ़ने की ढेरों विधियाँ और उपकरण मुफ़्त में उपलब्ध हैं। हम सभी तरह के उपकरणों (संसाधनों) को यहाँ संकलित कर रहे हैं।
- हिन्दी टंकण उपकरण और संपादित्र
- हिन्दी शब्द प्रक्रमण संसाधन (वर्ड प्रोसेसिंग)
- हिन्दी वर्तनी परीक्षक (स्पेल-चेकर)
- देवनागरी यूनिकोड फॉन्ट
- फॉन्ट परिवर्तक
- लिपि परिवर्तक
- हिन्दी निर्देशिका
- शब्दकोश
- हिन्दी मशीन अनुवाद संसाधन/सॉफ्टवेयर
- हिन्दी पाठ विश्लेषण (टेक्सट एनालिसिस), पाठ प्रक्रमण (टेक्सट प्रोसेसिंग) और समनुक्रमणिका (कॉन्कोरडेन्स)