Saturday, 24 April 2010

संतप्त मन अपने विकार से /

संतप्त मन अपने विकार से ,
आस क्यूँ रखा प्यार से ;
.
संतप्त मन अपने विकार से ,
.
विप्लव अभिलाषाएं लाती है ,
लालायित इच्छाएं तड़पाती हैं ;
.
प्यार इक विशाल वृछ है ,
कामनाएं कांटे सदृश हैं ;
.
प्यार सुख देने का नाम है ;
प्यार एक दैविक ध्यान है ;
.
त्याग स्नेह इसकी परिभाषा ,
होती नहीं इसमे कोई आशा ;
.
संतप्त मन अपने विकार से ,
गम है मिलता अहंकार से /

संतप्त मन अपने विकार से /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..