Sunday, 18 April 2010

रश्मे मोहब्बत में इश्क की खुदायी की ,

रश्मे मोहब्बत में तेरे इश्क की खुदायी की ,
जश्ने जजबात में तेरे प्यार की रहनुमायी की ;
बड़े रश्क से निकले आंसू मेरी निगाहों से ,
क्या खूब महफ़िल जमाई तुने बेवफाई की /
.
हुश्ने बहार से क्या मैंने आशिकायी की ;
तुझे दिया जिगर तुने ही आतितायी की ;
तमन्नाओं ने भी खो दी अपनी हसरते ,
क्या हंसी मेहंदी लगायी तुने दिल पे जफावों की / 


.
 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...