Monday, 31 August 2009

तेरी खामोशी के हजार मतलब होंगे ,

इंतजार कभी खतम नही होता ,

मोहब्बत का दूसरा अर्थ नही होता ;

ऐतराजों का राज कैसे जाने ,

ना शब्द कभी हजम नही होता /

तेरी खामोशी के हजार मतलब होंगे ,

तेरी हँसी के खास मतलब होंगे ;

तेरी हया है तेरी खामोशी अगर ;

मोहब्बत के हजार परवाने होंगे ;

आखों की बातें उलझाती हैं,

चुप्पी तेरी उकसाती है ;

शर्म है या इकरार है वो ;

खामोशी तेरी तड़पाती है /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...