Thursday, 3 September 2009

जीवन में है तकलीफें और जुदाई

सत् है ,सच है और है अच्छाई ,

जीवन में है तकलीफें और जुदाई ;

बहते आंसू थम भी जायेंगे ,

दाग जो अपनो ने दिए ,चोट जो दिल ने लिए ;

वो रह ही जायेंगे /

------------------------------------------------------------------------------------------------

कितना व्यस्त रहता है वो ;

कभी खोया कभी मस्त रहता है वो ;

यार मेरे नाराज होयुं कैसे ;

जनता हूँ अपनी आवारगी से त्रस्त रहता है वो

================================================================

कभी दामन बचाया , कभी ख़ुद को रुलाया ;

कभी भावः नही कहता ,कभी निगाहें नही भरता ;

बडा बेमिशाल है यार मेरा ;कर गुजरेगा सब मगर ;

कभी आहें नही भरता ;

---------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...