Tuesday, 11 August 2009

स्वाइन फ्लू मे सावधानियां


स्वाइन फ्लू मे सावधानियाँ बरतने की बहुत आवस्यकता है । सरकार कह रही है की घबराने की जरूरत नही है , मगर मुझे लगता है की घराने की जरूरत आ गई है । सरकारी इन्तामाजत कम हैं , उनके भरोसे रहना बेवकूफी होगी । फ़िर सरकार को अपने हाथ खड़े करने मे समय भी कितना लगता है ?

देश भर मे इस बीमारी से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है । यह महामारी किसी को भी लग सकती है ,अतः सतर्कता ही बचाव है । हम अपनी दिन चर्या मे कुछ परिवर्तन कर के इस बीमारी की चपेट मे आने से बच सकते हैं । जैसे की


  1. साफ़-सफाई का विशेस ध्यान रखें ।

  2. पानी साफ़ और उबला हुआ ही पियें ।

  3. बाहर की चीजों को खाने से बचे ।

  4. सिनेमा हाल, माल,मार्केट और ऐसी ही सार्वजनिक जगहों पे बहुत जरूरी हो तो ही जाए ।

  5. हमेशा मुह पे स्कार्फ,रुमाल या मास्क लगा कर ही बाहर निकले ।

  6. विटामिन सी का जादा से जादा सेवन करे ।

  7. कपड़ो को धोने के बाद डीटाल मे डूबा कर ही सुखाइए ।

  8. रुमाल पे नीलगिरी के तेल की बुँदे छिड़ककर उपयोग मे लाये ।

  9. सर्दी-बुखार को गंभीरता से लें ।

  10. इस बारे मे और अधिक जानकारी प्राप्त कर उस पे सभी के साथ चर्चा करे ।

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...