Thursday, 20 August 2009

परिदृश्य प्रकाशन -मुंबई /हिन्दी किताबो का खजाना

मुंबई मे नए आने वाले कई ऐसे लोग हैं जो अक्सर इस परेसानी से जूझते हैं की
मुंबई मे हिन्दी की साहित्यिक किताबे कंहा मिलेंगी ?
अगर आप भी यही जानना चाहते है तो आप के लिए कुछ पते दे रहा हूँ ।
१-परिदृश्य प्रकाशन -
दादों जी संतुक लेन ,
धोबी तालाब,नरीमन पॉइंट पे यह प्रकाशन स्थल है।
यंहा आप को हिन्दी की सभी किताबे मिल सकती है ।
यंहा का नम्बर-०२२२२०६८०४०
०२२६४५२६०७२ है ।
श्री रमन मिश्रा जी यंहा का कार-भार देखते हैं।
मेट्रो सिनेमा से दाहिनी तरफ़,पारसी आग्यारी के पास यह जगह है ।

ऐसी ही दूसरे बुक स्टाल के पते आप http://http://mumbai.justdial.com/book-shops_charni-road_Mumbai.html इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..