Saturday, 1 August 2009

मेरी सोच

मै ये सोच के उसके डर से उठा था ;

वो रोक लेगी , मना लेगी मुझको ;

आगे बड़कर ,दामन पकड़कर बिठा लेगी मुझको ;

आखों ने आस लिए उसको देखा था ;

किसी आभास के लिए , मै हलका सा पलटा था ;

ना उसने रोका , न मनाया ;

न दामन पकड़कर मुझको बिठाया ;

ना आवाज दी ,न मुझको बुलाया ;

न आखों ने उसकी कोई ढाढस बंधाया ;

मै रुकते कदमो से ,झिझकते भावों से ;

शायद अब भी रोक ले, इन धारानावों से ;

धीरे धीरे बाहर निकल आया ;बहुत दूर चला आया /

1 comment:

  1. thanks manish ji,
    sorry,m not coming kalyan due to organiser's attitude.some other time.

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

What should be included in traning programs of Abroad Hindi Teachers

  Cultural sensitivity and intercultural communication Syllabus design (Beginner, Intermediate, Advanced) Integrating grammar, vocabulary, a...